200cc धकड़ इंजन में आ गया है केटीएम का KTM 200 Duke धांसू हेलीकॉप्टर, जाने स्मार्ट फीचर्स और इसकी कीमत

KTM 200 Duke: केटीएम जैसी धाकड़ स्टाइलिश बाइक को आजकल कौन नहीं पसंद करता भारत में युवाओं की पहले बाइक पसंद केटीएम है। केटीएम अपने धाकड़ इंजन पावर स्मार्ट फीचर के लिए जाना जाता है। हालांकि इसका आरामदायक सफर युवाओं को पहले पसंद और ख्वाहिश बन गई है।

हाल ही में केटीएम ने अपना KTM 200 Duke भारतीय मार्केट में नया अवतार पेश किया है। ऐसे युवा अपनी पहली पसंद बता रहे हैं। हालांकि पहले से केटीएम ने भारतीय मार्केट में अपनी छाप छोड़ दी है। केटीएम बाइक को अपनी पहली पसंद और अपना पहला सपना बताते हैं। कई लोग केटीएम के नए मॉडल आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब केटीएम ने अपना धाकड़ हेलीकॉप्टर भारतीय मार्केट में उतारा है। कंपनी का विश्वास है कि जो भारत के पूरे मार्केट को हिला कर रख देगा।

KTM 200 Duke हेलीकॉप्टर की खासियत

केटीएम कंपनी इस नए अवतार को भारत में नये अपडेटेड फीचर्स में लॉन्च किया है। बाइक में नई 5-इंच TFT स्क्रीन के तौर पर नया फीचर अपडेट किया गया हैं। इसे 390 ड्यूक की थर्ड जनरेशन से लिया गया है। भारत में इस अवतार का मुकाबला TVS Apache, RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से हो रहा है। तो चलिए दोस्तों केटीएम के नए अवतार KTM 200 Duke के फीचर्स के बारे में जानते हैं साथ ही इसकी मार्केट में कितनी कीमत रखी गई है।

KTM 200 Duke का धाकड़ इंजन

दोस्तों अगर इस केटीएम के धाकड़ हेलीकॉप्टर मैं मिलने वाली इंजन की बात करें तो हम आपको बता दें कि इसमें आपको एक पावरफुल धाकड़ इंजन दिया गया है। बाइक में मौजूद इंजन की पावर बात करें तो इसमें 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 25bhp की मैक्सिमम पावर पर 19.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस धाकड़ इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में स्लिपर क्लच का बेनिफिट भी मिलता है।

दोस्तों अगर माइलेज की बात करें तो केटीएम का यह हेलीकॉप्टर 35 से 36 km की शानदार माइलेज देने में सक्षम है। यह धाकड़ बाइक होने के साथ-साथ शानदार माइलेज देने की वजह से एक बेहतरीन बाइक हो जाती है।

KTM 200 Duke बाइक मे मिलने वाले फ़ीचर्स

इस बाइक के अंदर नए कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। यह KTM कनेक्ट ऐप की मदद से ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर कई फीचर्स का एक्सेस देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, यह इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन की अनुमति भी देता है। सुपरमोटो ABS, शिफ्ट RPM के लिए कस्टमाइजेबल कलर थीम और सुविधा भी शामिल है।

नई TFT स्क्रीन के अलावा इसका डिजाइन पहले की ही तरह है। इसमें वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलाइट, शार्प बॉडीवर्क और कुल मिलाकर इसका डिजाइन बरकरार है।

दोस्तों अगर बात करें इसके हार्डवेयर की तो हार्डवेयर के तौर पर इसमें USD फ्रंट फोर्क्स, एक मोनोशॉक, 17-इंच एलॉय व्हील और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। जो ऐसे और भी शानदार और बेहतरीन बनाने में मदद करता है।

KTM 200 Duke की भारतीय मार्केट में कीमत

दोस्तों अगर आप KTM 200 Duke खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें यह बाइक तीन कलर में मार्केट में उपलब्ध है यानी इसे आप डार्क गैल्वेनो, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मेटालिक सिल्वर में खरीद सकते हैं।

दोस्तों बात करें अगर इस बाइक की कीमत की तो आपको बता दें की इस अपडेट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2,03,412 रुपए है। जबकि पुराने मॉडल की कीमत 1.98 लाख रुपए थी। यानी अब इसकी कीमत लगभग 5,000 रुपए पहले से ज्यादा है। हालांकि इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले कई नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं। जो इसे पहले के मुकाबले काफी खास बनाते हैं।

Leave a Comment

close
  WhatsApp Icon