Bajaj CT 110x : दोस्तों अगर आप भी इस भीड़ भाड़ के दौर में एक बेहतरीन दो पहिया बाइक खोज रहे हैं, और बाइक लेना चाहते हैं तब आपको मार्केट में आनेको ब्रांड की दो पहिया बाइक्स नए मॉडल के साथ मिल जाएंगे, भारतीय बाजार में अधिकांश 100-125cc के बीच में ही सबसे ज्यादा बाइक खरीदे और बची जाते हैं।
Bajaj CT 110x Bike
और अगर ऐसे में आप भी एक बेहतरीन माइलेज के साथ एक शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj CT 110x एक बेहतरीन विकल्प होगा, क्योंकि इस बाइक को माइलेज और मजबूती को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, यह बाइक मजबूती और टिकाऊपन के लिए जानी जाती है।
Bajaj CT 110x Bike Highlights Points
- इसमें आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूलर इंजन देखने को मिलता है।
- जो 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।
- इसमें 4- स्पीड गियर दिया गया है।
- बाइक में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक है।
- यह बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
- फ्यूल टैंक में फ्यूल क्षमता 11 लीटर
Bajaj CT 110x Feature & Engine
बजाज की सीटी 110एक्स बाइक काफी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं, इसमें आपको हेलोजन हैडलेप्स के साथ DRL मिलती हैं, जो अच्छा लाइट हैं, इसके अलावा बाइक की सीट भी काफी लंबी और चौड़ी हैं, और इंजन प्रोटेक्शन के लिए नीचे मेटल बैली पेन भी लगा हुआ हैं, जो ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करती हैं,
वही अगर बात करे बाइक के इंजन की तो इसे शानदार माइलेज देने के लिए बाइक मैं 115.45cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूलर DTS-i इंजन दिया गया हैं। जिसे बाइक को 4 स्पीड गियर के साथ जोड़ा गया हैं। बाइक की अधिकतम स्पीड 90-95Km/h हैं।
Bajaj CT 110x Price
आपने इस बाइक के बारे में लगभग सभी बिंदुओं के बारे में जाना लिया हैं, अब अगर इस बाइक की प्राइस की बात को जाए तो यह बाइक आपको भारतीय बाजार में लगभग ( एक्स शोरूम दिल्ली ) में 67,000 की कीमत के साथ आप इसे खरीद सकते हैं, दैनिक जीवन के कार्यों के हिसाब से बेहतरीन माइलेज के साथ यह एक शानदार बाइक है।